संदेश

अप्रैल, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मतदान

आओ मतदान करे फिर से बदलाव करे लोकतंत्र की हो रही है शादी हम सब बन जाये बाराती वोट हमें डालना है जरुरी कोई शिकयत न रहे अधूरी हम सबको जगाना है मतदान सबको कराना  है अब तो जग जाओ तुम सब केवल वोट पर चर्चा न करे हवा बदलाव की आ रही है चुनाव की घंटी बज रही है लोकतंत्र का यह त्यौहार सब मिलकर मनाओ हरबार चुनाव नहीं है ये मतदान है नए भारत का निर्माण हम करे सारे विश्व में झंडा बुलंद हो भारत का जो सेवक हो उनको दो कमान भारत फिर से हो जाये महान गरिमा 

डेमक्रेसी

डेमोक्रेसी क्या है प्रियतम के वादों  की तरह होती है प्रियतम के वादे तो पूरे हो जाते है पर डेमोक्रेसी के वादे पूरे होते नहीं डेमोक्रेसी भाईचारे की तरह होती है जो होता तो है पर निभाया नहीं जाता डेमोक्रेसी का मतलब  आज़ादी होता है आज़ादी रामनाम की, आज़ादी हर काम की, आज़ादी लूटने की, आज़ादी सबको ठगने की आज़ादी समानता की आज़ादी अमीरो को अमीर बनाने की आज़ादी गरीबो को गरीब बनाने की डेमोक्रेसी का मतलब समानता भी होता है सामान विचारो से होता है प्रियतम के विचार तो मिल सकते है डेमोक्रेसी में कभी नहीं मिलते डेमोक्रेसी घर से दफ्तर तक होती है लोग एक दूसरे  पर चिल्लाते है डेमोक्रेसी बहुत तड़पाती  है बहुत इंतज़ार कराती है प्रियतम तो आ जाता है डेमोक्रेसी कभी नहीं आती गरिमा