मतदान
आओ मतदान करे
फिर से बदलाव करे
लोकतंत्र की हो रही है शादी
हम सब बन जाये बाराती
वोट हमें डालना है जरुरी
कोई शिकयत न रहे अधूरी
हम सबको जगाना है
मतदान सबको कराना है
अब तो जग जाओ तुम सब
केवल वोट पर चर्चा न करे
हवा बदलाव की आ रही है
चुनाव की घंटी बज रही है
लोकतंत्र का यह त्यौहार
सब मिलकर मनाओ हरबार
चुनाव नहीं है ये मतदान है
नए भारत का निर्माण हम करे
सारे विश्व में झंडा बुलंद हो भारत का
जो सेवक हो उनको दो कमान
भारत फिर से हो जाये महान
गरिमा
फिर से बदलाव करे
लोकतंत्र की हो रही है शादी
हम सब बन जाये बाराती
वोट हमें डालना है जरुरी
कोई शिकयत न रहे अधूरी
हम सबको जगाना है
मतदान सबको कराना है
अब तो जग जाओ तुम सब
केवल वोट पर चर्चा न करे
हवा बदलाव की आ रही है
चुनाव की घंटी बज रही है
लोकतंत्र का यह त्यौहार
सब मिलकर मनाओ हरबार
चुनाव नहीं है ये मतदान है
नए भारत का निर्माण हम करे
सारे विश्व में झंडा बुलंद हो भारत का
जो सेवक हो उनको दो कमान
भारत फिर से हो जाये महान
गरिमा
टिप्पणियाँ