संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बरसते मेघ

बरसते मेघ क्या कहते है, धरती की ताप मिटाते है, प्यार की बरसात कर जाते है, फिर भी कुछ नहीं मांगते किसी से, तह तरफ हरियाली छाती है। पेड़ पौधे नाचने लगते है, काली काली घटाये जब छाती है। मन चंचल हो जाता है, बरसते मेघ कहते है, तुम अपना आँचल फैला लो, समेट लो जहां की खुशियाँ, मेघ कहते है हटा दो दुनिया से सारी बुराईयो को, बरसा दो हर तरफ प्यार की सौगातें, डूब जाये सभी प्यार की बारिश में।। गरिमा

जिंदगी हसीन है

जिंदगी हसीन होती है, जिंदगी हसना सीखती है, जिंदगी हालातो से लड़ना सिखाती है जिंदगी भी अजीब पहेली  है, जिंदगी बहुत अच्छी सहेली है, जिंदगी जीना आसान नहीं होता है, हर पल सुख से जीना आसान नहीं होता,  जिंदगी हर दिन इम्तहान लेती है , हमें हर इम्तहान से गुजरना होता है जिंदगी से जो चाहते है, वो मिलता नहीं है जिंदगी हमें हर रूप दिखाती  है जिंदगी के रूप कई है कभी धूप  तो कभी छाँव है जिंदगी जिंदगी खुशनुमा होती है जिंदगी गम का सागर होती है जिंदगी एक विस्वास है जिंदगी को रोकर जो जीते है  जिंदगी उन्हें रुलाती है जो हसकर दुखो का सामना करते है जिंदगी उन्हें हसाती है जिंदगी में आज काली रात है तो कल दिवाली है जिंदगी बहुत हसीन है गरिमा