संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ज्योतिष और विज्ञानं

वेद का छठा अंग ज्योतिष है। ज्योतिष कभी अंध विश्वास नहीं सिखाता है। ज्योतिष समय का विज्ञान है]जहा से विज्ञान समाप्त होता है ज्योतिष वही से शुरू होता है।  ज्योतिष एक प्राचीन विज्ञान है विज्ञान को मुख्य रूप से भौतिक,रसायन,और जीव  विज्ञानं समझा जाता है। ज्योतिष और वेद हमें ज्ञान की अंतिम अवस्था में ले जाते है। जिसमे ज्योतिष मार्गदर्शन करता है। ज्ञान की इस अंतिम अवस्था को कर्म सायंस योग कहा जाता है। आज का विज्ञानं हमें ज्ञान केरास्ते पर ले जाता है, जो अन्नंत है। विज्ञानं पहले विचार करता है,फिर अध्यन और अवलोकन करता है, उसके बाद भौतिक सत्यापन करता है।                ज्योतिष एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से भविष्य जाना जा सकता है। इसके अलावा दुनिया में ऐसा कोई भी अन्य माध्यम नहीं है। विज्ञानं से ज्योतिष को अलग ही समझना चाहिए। ज्योतिष और वर्तमान विज्ञानं की तुलना करना चाहे भी तो नहीं हो सकती। ज्योतिष काफी अधिक विकसित और अधिक विस्तृत्त है। शिक्षा,कल्प,व्याकरण,निरुक्त,छंद और ज्योतिष वैदिक ज्ञान के ६ अंग बने। ज्योतिष गणित है और गणित अन्धविश्वास नहीं होती। प्राचीन काल से ही भारत के साथ अन्य देशो क