संदेश

जून, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पिता का जीवन में महत्व

संघर्ष का दूसरा नाम है पिता बचपन से जो हमें सपने दिखाए वो है पिता ऊँगली पकड़कर जो चलना सिखाये वो है पिता हमारी जागीर और जमीर है पिता ऊपर से डाट दिखाता और अंदर ही अंदर रोता वो है पिता जाग कर सारी  रात ख्बाब बुनता वो है पिता जिसने यह हरा भरा संसार दिखाया वो है पिता अच्छे बुरे  का ज्ञान कराया वो है पिता सही गलत का रास्ता दिखाया वो है पिता मंजिलो को छूना सिखाया वो है पिता अपनी जरूरतों को काटकर हमारी मांगो को पूराकर हसंता रहता वो है पिता जब डर  लगे तो हिम्मत दिखाए वो है पिता जो सपने हमने देखे उनको पूरा करने मैंने करता मदद वो है पिता अपनी जवानी बच्चो पर लुटाता वो है पिता हमारा वजूद बताता वो है पिता भगवान से बढ़कर होता है पिता अपने दुःख को छुपाकर बच्चो को हसाता वो है पिता अगर पिता न हो तो सूना है सँसार माँ बाप के चरणों में ही स्वर्ग का अहसास है पिता की महानता को शत शत  प्रणाम है -गरिमा 

शराब जरुरी है क्या

शराब पीना जरुरी है क्या? ये एक बेटी अपने पापा से पूछती है घर की कलह से परेशान होती बेटी माँ को सिसकता देख परेशान होती बेटी अपनी पढाई का हर्जा होते देख परेशान  होती बेटी पापा से पूछती है आप की शराब जरुरी है क्या? आप इन पैसो से हमारे  लिए दूध मिठाई ला सकते है भाई बीमार है उसे दिखा सकते है आपकी शराब के लिए माँ के जेवर बिक गए आप की तबियत खराब रहने लगी हमें पापा का प्यार नहीं मिला मिला तो बस आपकी मार क्या हमें हक़ नहीं की हम पापा का प्यार पा सके हम भी पापा के साथ घूम सके आप जब आते हो तो आपसे बात करने में डर  लगता है माँ के पास सहम जाते है पापा में अनाथ नहीं होना चाहती हु में जिंदगी  में कुछ करना चाहती हूँ पापा हम लोगो के लिए पीना छोड़ दो हम आपके साथ जीना चाहते है पापा शराब बहुत बुरी लत है मेरी बात मान ले  शराब को छोड़ दे -गरिमा