संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पंडित दीनदयाल उपाध्याय

  1916 में जन्म लिया,  देश प्रेम का भाव लिए,  जन-जन में मानवतावाद भरने वाले,  ऐसे महापुरुष दीनदयाल उपाध्याय कहलाते हैं। सादा जीवन उच्च विचार,  यही रहा उनका व्यवहार,  सवके दुख को हरने वाले, 2 धोती दो कुर्ते में,  अपना जीवन बिता दिया, उनके जैसा कोई नहीं,  उन्होंने बता दिया,  देश प्रेम की लॉ जलाकर,  सबको पाठ पढ़ाया था, मां पिता का गौरव बढ़ाया,  देश को एक नई दिशा दिलाई,  ऐसे कर्म वीरों को,  मेरा शत-शत प्रणाम।। गरिमा लखनऊ

आजाद जी कहानी

  आजाद जन्मे भारत में,  देशभक्ति का जज्बा लिये, देश को आजाद कराने में,  अपना सर्वस्य न्यौछावर किया,  परतंत्रता भी काली रातों में,  आजादी का सूरज लाया था,  तोपे भी उसके सामने नतमस्तक थी, ऐसा वो शूरवीर मानव था ,  गोरो का सपना ऐसा था,  आजाद को बंदी बनाने का, जिंदा तो पकड़ ना पाते गोरे,  अगर वह छला गया न होता,  गोरो को जिंदा वो ना मिला,  अपने हाथों अपनी जान दे दी,  ऐसे शूररवीर महापुरुषों को, मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।।  गरिमा लखनवी

प्यार

   प्यार से प्यारा अहसास कुछ नही है, तुमसे प्यारा इस जहा मे कोई नही है, हर पल तेरी याद मुझको तडपाती है, हर वक्त तेरी बाते मुझको रुलाती है, तुमसे दूर रहना बहुत मुश्किल है, तुमसे बाते करना बहुत अच्छा लगता है, कुछ ख्वाब अधूरे से लगते है, उन ख्वाबो को तुम्हारे साथ पूरा करना है, रात की चांदनी बहुत खूबसूरत है, उसकी शीतलता तुम्हारी याद दिलाती है, प्यार बहुत खूबसूरत अहसास है, उन प्यारी यादो का अहसास अभी जिन्दा है, प्यार से प्यारा अहसास कुछ नही है।। गरिमा लखनवी

अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

   1929 में जन्मी, मां सरस्वती का वास जिनके गले में था,  अपने गीतों की धूम मचा कर  देश विदेशों में नाम कमाया अपने गीतों से आपने,  अपने सबके दिल को बहलाया,  गम होगा तो मेरे दिल में,  आप के गाने सुन लेते थे, स्वर कोकिला का खिताब पाया,  सब के दिलों पर राज करती,  सब आपको बहुत प्यार करते हैं,  आज सबकी आंखें नम है,  आप हमको छोड़ गई,  दीदी आपका यू जाना,  हम सबको रुला गया,  यही दुआ हम करते हैं,  आपको भगवान के चरणों में जगह मिले,  भगवान भी आप के गानों का रसास्वादन अब करें,  आपकी चरणों में शत शत नमन।।  अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि