संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पति को कैसे समझाए प्यार से तकरार से या अधिकार से

शादी के बाद हर लड़की यही चाहती है कि मेरा पति मुझसे प्यार करें, मेरी हर बात माने और किसी को चीट ना करें। हर पत्नी यह भी चाहती है कि मेरा पति मेरे साथ समय बताएं अगर वह ऐसा नहीं करता है तो पत्नी के दिल को बहुत ठेस पहुंचती है अंदर छोटी-छोटी बातों पर पति रूठ जाता है तो उसे कैसे मनाना चाहिए?   पत्नी की हर बात को समझना होगा और पति को भी यह समझना होगा कि हम दोनों साइकिल के दो पहिए हैं। पति को प्यार से समझाना चाहिए। पति अगर प्यार से ना समझे तब उसके साथ थोड़ी सी नोकझोंक करनी चाहिए। पति की हर जरूरत को समझना चाहिए।     पति की  हर इच्छा को पूर्ण करना चाहिए। पति को हर समय डांटने के लहजे में नहीं समझाना चाहिए पति को प्यार से समझाना चाहिए और अगर पति आपकी बातों को ना माने तो उसे अधिकार पूर्ण समझाना चाहिए। पति के परिवार को अपना परिवार समझना चाहिए और उनको पूर्ण सम्मान देना चाहिए परिवार के हर सदस्य की केयर करनी चाहिए जिसको देखते देख कर पतिदेव प्रसन्न हो जाते हैं। पति अगर टेंशन में हो तो उसकी बातों को सुनना चाहिए समझना चाहिए और उसे सही रास्ता दिखाना चाहिए। पति पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है और उसे प