संदेश

दिसंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चाँद की शीतलता का महत्व

चाँद की शीतलता का अपना अहसास होता है, चाँद खो जाता है पर अपना अहसास छोड़ जाता है चाँद की चमक कभी फीकी नहीं होती, चाँद का होना ही मीठा अहसास कराता  है चाँद की चांदनी में खो जाने को मन करता है, चाँद की चमक में अपने आप को भूल जाने का मन करता है  चाँद अपने अहसासों को धरती से बाँटता है , चाँद की शीतलता का अपना अहसास होता है चाँद की शीतलता में  खो जाना चाहता हूँ, चाँद से बाते करना बहुत अच्छा लगता है चाँद जब धरती पर देखता है तो बहुत ख़ूबसूरत लगता है चाँद की शीतलता का अहसास बहुत सुखद होता है चाँद को देखकर अपने दुःख दर्द भूल जाना चाहता हूँ चाँद की गहराइयों में डूब जाना चाहता हूँ, चाँद में अपनी मुहब्बत को ढूँढ़ता हूँ चाँद में दाग है तो क्या हुआ, चाँद मे अपनी  मुहब्बत ढूंढ़ता हूँ चाँद की शीतलता में खो जाना चाहता हूँ गरिमा 

हम चुप है

चुप रहने में समझदारी है, इसलिए हम चुप है, पत्थर बोलना चाहते है, पर इंसान चुप है हर तरफ मारामारी है, हम चुप है जिंदगी तकलीफ देती है, हम गम को सहते हुए चुप है पढाई का बुरा हाल है, बच्चो का न कहकर हम चुप है दहेज का बोलबाला चारो ओर है, पर हम चुप है मौसम का बुरा हाल है, हम पर्यावरण पर चुप है हर तरफ कालाबाजारी है, पर हम चुप है देश के नेता लूट रहे है, पर हम चुप है भूख से जनता मर रही है, पर हम चुप है किसान हमारे लुट रहे है, हम चुप है हम चुप ही रहेंगे हमेशा, मुँह खोले तो यही बोले की सरकार चुप है गरिमा