अटल बिहारी बाजपेई जन्मदिवस

 अटल जी को शत्-शत् प्रणाम

25 दिसंबर 1924 को जन्मे,

भारत के प्रधानमंत्री पद को सुशोभित किया,

ओजस्वी कवि, प्रखर वक्ता,

जिन्होंने शब्दों से भी राष्ट्र को शक्ति दी।

देश–विदेश में भारत का मान बढ़ाया,

भारत को परमाणु शक्ति राष्ट्र बनाया,

भारत–पाक रिश्तों में संवाद की राह खोली,

शांति का संदेश दुनिया तक पहुँचाया।

अनेकों योजनाओं का किया शुभारंभ,

मजबूत नींव पर खड़ा किया भारत का भविष्य,

विकास, स्वाभिमान और सुशासन—

आपकी पहचान बने जीवन भर।

आज आपकी स्वर्ण शताब्दी मना रहा है देश,

हर हृदय में गूंजती हैं आपकी कविताएँ,

आओ, इस जन्मदिवस को बनाएं विशेष,

याद करें उस युगपुरुष को श्रद्धा से।

अटल जी,

आपको मेरा शत्-शत् प्रणाम। 🙏

गरिमा लखनवी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणपति जी

मुझे जाने दो