गणतंत्र दिवस

 गणतंत्र दिवस की सुबह आई है,

हर चेहरे पर खुशियाँ छाई हैं।

अधिकार हमें इसी दिन मिले,

जिनसे सपनों को उड़ान मिली है।

नई उम्मीद, नया पैगाम लाया,

आगे बढ़ने का पथ दिखाया।

देश हमारा करे तरक्की,

यही एहसास दिलाता है।

संविधान का करें हम सम्मान,

हर दिल में यही भावना जगाता है।

हाथ थामकर एक-दूजे का,

आगे कदम बढ़ाना है।

वीरों के संघर्ष, उनके बलिदान,

न कभी हम भूल पाएँगे।

हँसी-खुशी और गर्व के संग,

गणतंत्र दिवस मनाएँगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गणपति जी

मुझे जाने दो