तीज

 आया तीज का त्यौहार,

 दिल में उठे हर्ष अपार,

 आओ सखियां तीज मनाए, 

झूमे नाचे गाए बजाए, 

झूम रहे हैं पेड पौधे देखो,

काले काले बादल छाए,

ऐसे में पिया की याद दिलाएं,

हाथों में पिया के नाम की मेहंदी,

  बहुत खूब रचाए,

 सोलह सिंगार करके,

 पिया जी के साथ हो,

 धीमी धीमी बरसात हो, 

झूले की सौगात हो,

दोनों झूल रहे एक साथ हो,

 जनम जनम का प्यार हो,

 ऐसा भगवान का आशीर्वाद हो,

आओ सखियों तीज मनाएं,

 जीवन को खुशहाल बनाएं।।

गरिमा लखनवी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

शादी और मौत में समानता