मर्त्य देश के निवासी

हम जिस देश में रहते है
वो मर्त्य हो चुका  है
सब जिन्दा लाश की तरह जी रहे है
अपराध बढ़ता जा रहा  है
कोई बचाने  वाला नहीं है
हर कोई ढूँढ रहा  है
कोई बचने आ जाये
पर मरे हुए देश में कौन  आएगा
हिंसा  का है बोलबाला
राजा ही नहीं अच्छी  है
तो प्रजा का क्या होगा
भगवान का नाम लेने वाले ही
माँ बहन की इज्जत लूट रहे है
क्या होगा ऐसे देश का
रखवाला ही लूट रहा  है
कौन बचेयेगा
हम कैसे देश के निवासी है
ये सोचना होगा
 

टिप्पणियाँ

आपके भाव बिलकुल सही है और चारों और घनघोर अँधेरा ही दिखाई दे रहा है !
Dr ajay yadav ने कहा…
वर्तमान परिदृश्य पर बेहतरीन रचना |
नई पोस्ट-“जिम्मेदारियाँ..................... हैं ! तेरी मेहरबानियाँ....."
निर्दोष हम भी नहीं ...
बिलकुल सोचना होगा ... ओर अब नहीं सोचा तो शायद देर न हो जाए ...
सार्थक प्रस्तुति.
http://dehatrkj.blogspot.com

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

महिलाओं की स्थिति चिंताजनक