बसंत पंचमी

 


पीली चुनर ओढ़ कर आयी ज्ञान की देवी,

सूरज ने आंखें खोली चारों ओर फिजा महक गयी, 

मौसम ने करवट ली,

 सरसों के खेतों में पीली परिधान  बिछ गयी,

मां सरस्वती की कृपा से अज्ञानता का अंधेरा दूर हो,

ज्ञान बुद्धि और विवेक का मिले ढेर सारा आशीर्वाद,

कोयल की  कूक से,

 बगिया में बहार आई,

 बसंत पंचमी का यह त्यौहार,

 सब बच्चों को होता प्यारा,

 मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले,

 यही ध्येेय हमारा,

मां तू ही इस चेतन मन में,

 करती ऊर्जा का संचार,

 तेरी कृपा बरसती रहे,

 हम सबका हो उद्धार,

 चहूॅ और पीली फिजा करती मन को मनमोहक है,

मां सरस्वती का अभिनंदन करें,

 उनके चरणों में बंदन करें,

 मां के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम|| बसंत पंचमी के सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

गरिमा  लखनवी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

वोट