शिव की महिमा

 


शिव ही शक्ति शिव ही भक्ति,

 शिव ही पूजा शिव ही सर्वस्व,

शिव के सर पर गंगा सोहे,

 शिव के माथे चंद्रमा विराजे,

शरीर पर भस्म लपेटे,

 ऐसे शिव की आज बारात निकली है,

 मां पार्वती आस लगाए बैठी है,

शिव आकर ले जाएंगे,

मेरी सब कामना पूरी होगी,

करेंगे हम सब मिलकर रुद्राभिषेक, 

शिव मंत्रो का जाप करके,

जीवन सरल बनाएंगे,

शिवरात्रि के इस पावन पर्व पर,

सबके जीवन में सुख आएगा,

शिव की कृपा बनी रहे सब पर,

 यही शुभकामना हम देते हैं || 

महाशिवरात्रि की सभी को बहुत-बहुत बधाई|

 गरिमा लखनवी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

वोट