प्यार

 

प्यार एक एहसास है, 

जो दो दिलों को पास लाता है,

प्यार दीवानगी है,

 जिसमें दो दिल डूब जाते हैं,

प्यार एक पूजा है,

 जो राधा कृष्ण की तरह किया जाता है,

प्यार एक कशिश है,

 जो दो दिलों को एक दूसरे के करीब लाती है,

 प्यार एक बरसात है,

जो दो दिलों के  अंतर मन को भिगो देती है,

प्यार आसमान है,

 जो दो दिलों को अपने आगोश में ले लेती है,

 प्यार सागर है,

 जिसमें दो दिल आकर मिल जाते हैं,

प्यार एक फूल है,

 जो दिलों में खुशबू फैलाता है,

प्यार एक एहसास है,

जो दो दिलों को पास लाता है||

गरिमा  लखनवी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

वोट