पंडित दीनदयाल उपाध्याय

 

1916 में जन्म लिया,

 देश प्रेम का भाव लिए,

 जन-जन में मानवतावाद भरने वाले,

 ऐसे महापुरुष दीनदयाल उपाध्याय कहलाते हैं।

सादा जीवन उच्च विचार,

 यही रहा उनका व्यवहार,

 सवके दुख को हरने वाले,

2 धोती दो कुर्ते में,

 अपना जीवन बिता दिया,

उनके जैसा कोई नहीं,

 उन्होंने बता दिया,

 देश प्रेम की लॉ जलाकर,

 सबको पाठ पढ़ाया था,

मां पिता का गौरव बढ़ाया,

 देश को एक नई दिशा दिलाई, 

ऐसे कर्म वीरों को,

 मेरा शत-शत प्रणाम।।

गरिमा लखनऊ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

महिलाओं की स्थिति चिंताजनक

शास्त्री और गांधी