प्यार

  

प्यार से प्यारा अहसास कुछ नही है,

तुमसे प्यारा इस जहा मे कोई नही है,

हर पल तेरी याद मुझको तडपाती है,

हर वक्त तेरी बाते मुझको रुलाती है,

तुमसे दूर रहना बहुत मुश्किल है,

तुमसे बाते करना बहुत अच्छा लगता है,

कुछ ख्वाब अधूरे से लगते है,

उन ख्वाबो को तुम्हारे साथ पूरा करना है,

रात की चांदनी बहुत खूबसूरत है,

उसकी शीतलता तुम्हारी याद दिलाती है,

प्यार बहुत खूबसूरत अहसास है,

उन प्यारी यादो का अहसास अभी जिन्दा है,

प्यार से प्यारा अहसास कुछ नही है।।

गरिमा लखनवी

टिप्पणियाँ

आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (16-02-2022) को चर्चा मंच      "भँवरा शराबी हो गया"    (चर्चा अंक-4343)      पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
-- 
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'    
Anuradha chauhan ने कहा…
बहुत सुंदर रचना।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

महिलाओं की स्थिति चिंताजनक

शास्त्री और गांधी