आजाद जी कहानी
आजाद जन्मे भारत में,
देशभक्ति का जज्बा लिये,
देश को आजाद कराने में,
अपना सर्वस्य न्यौछावर किया,
परतंत्रता भी काली रातों में,
आजादी का सूरज लाया था,
तोपे भी उसके सामने नतमस्तक थी,
ऐसा वो शूरवीर मानव था ,
गोरो का सपना ऐसा था,
आजाद को बंदी बनाने का,
जिंदा तो पकड़ ना पाते गोरे,
अगर वह छला गया न होता,
गोरो को जिंदा वो ना मिला,
अपने हाथों अपनी जान दे दी,
ऐसे शूररवीर महापुरुषों को,
मेरा कोटि-कोटि प्रणाम।।
गरिमा लखनवी
टिप्पणियाँ