जिंदगी हसीन है
जिंदगी हसीन होती है,
जिंदगी हसना सीखती है,
जिंदगी हालातो से लड़ना सिखाती है
जिंदगी भी अजीब पहेली है,
जिंदगी बहुत अच्छी सहेली है,
जिंदगी जीना आसान नहीं होता है,
हर पल सुख से जीना आसान नहीं होता,
जिंदगी हर दिन इम्तहान लेती है ,
हमें हर इम्तहान से गुजरना होता है
जिंदगी से जो चाहते है,
वो मिलता नहीं है
जिंदगी हमें हर रूप दिखाती है
जिंदगी के रूप कई है
कभी धूप तो कभी छाँव है जिंदगी
जिंदगी खुशनुमा होती है
जिंदगी गम का सागर होती है
जिंदगी एक विस्वास है
जिंदगी को रोकर जो जीते है
जिंदगी उन्हें रुलाती है
जो हसकर दुखो का सामना करते है
जिंदगी उन्हें हसाती है
जिंदगी में आज काली रात है
तो कल दिवाली है
जिंदगी बहुत हसीन है
गरिमा
जिंदगी हसना सीखती है,
जिंदगी हालातो से लड़ना सिखाती है
जिंदगी भी अजीब पहेली है,
जिंदगी बहुत अच्छी सहेली है,
जिंदगी जीना आसान नहीं होता है,
हर पल सुख से जीना आसान नहीं होता,
जिंदगी हर दिन इम्तहान लेती है ,
हमें हर इम्तहान से गुजरना होता है
जिंदगी से जो चाहते है,
वो मिलता नहीं है
जिंदगी हमें हर रूप दिखाती है
जिंदगी के रूप कई है
कभी धूप तो कभी छाँव है जिंदगी
जिंदगी खुशनुमा होती है
जिंदगी गम का सागर होती है
जिंदगी एक विस्वास है
जिंदगी को रोकर जो जीते है
जिंदगी उन्हें रुलाती है
जो हसकर दुखो का सामना करते है
जिंदगी उन्हें हसाती है
जिंदगी में आज काली रात है
तो कल दिवाली है
जिंदगी बहुत हसीन है
गरिमा
टिप्पणियाँ
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
लाजवाब भाव ...