अटल तुम बहुत याद आओगे
आप क्या गए सारा जग सूना हो गया
ऐसा लगा सर से साया चला गया,
आप हमको बताते थे नयी राह
सारा जहा सूना सा हो गया,
अब किसका मनाएंगे हम जन्मदिन
वो सितारा जो तारा सा हो गया,
जिसके जाने से रोई सारी कायनात
वो अटल हमारा सा हो गया,
समय तो रेत की तरह से फिसलता है
हर वक्त करुण रुदन हमारा हो गया,
अब किसकी आवाज़ हमें दिलायेगी जोश
जो सबसे प्यारा था वो भगवन सा हो गया,
आज तो देवताओ में लगी होगी होड
जो भगवन देवताओ को प्यारा हो गया ,
आँख रो रही रही है, दिल में हाहाकार
आज जो हमारा प्यारा था वो भगवान का भी प्यारा हो गया,
सूर्य भी स्तब्ध है उसकी मौत देखकर
वो अटल हमारा संसार से विदा हो गया,
अश्रुपूर्ण श्रदांजलि
गरिमा
टिप्पणियाँ