यादे

  

ये तुमने क्या कह दिया,

तुम मुझे याद नहीं करते हो,

मेरे दिल के टुकड़े कर दिए,

कितने सपने देखे थे हमने, 

एक पल में चकनाचूर हो गये, 

कहा था तुमने हर बार मुझसे, 

साथ कभी छोड़ूंगा नहीं तुम्हारा, 

आज लगता है रब भी मुझ से रूठ गया, 

जिसे मैने अपना माना, 

वो ही दिल को तोड़ गया, 

क्या कहु ए दिल तुमसे, 

अपने होठों पर मुस्कान ला, 

और फिर से याद कर उस रब को, 

वहीं सही रास्ता दिखाएगा तुझको।।

गरिमा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

गाँधी व शास्त्री को नमन