दर्द

 तेरे दर्द से अंजान नहीं हूं मै,

अपने आसुओं को रोककर रखना, 

दुनिया उन आसुओं का मज़ाक ना बना दे, 

ईश्वर पर सदेव विश्वास रखना, 

दुःख के काले बादल भी छट जाएंगे, 

सूरज की रोशनी तुम्हारे जीवन में उजाला लाएगी, 

चेहरे पर मुस्कान बनाए रखना, 

आशा की अलख जलाये रखना, 

हर कदम पर होगी जय कार तुम्हारी,

अपने दर्द को  दिल में छुपा कर रखना, 

दुख के बादल छट जाएंगे, 

अपना विश्वास बनाए रखना,

प्यार का अलख जलाये रखना, 

हम साथ है तेरे हम कदम पर, 

य़ह विश्वास बनाए रखना।।

गरिमा लखनऊ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

महिलाओं की स्थिति चिंताजनक

शास्त्री और गांधी