जीवन साथी
तुम जो आए साथ मेरे फिजा बदल गई,
तुमसे मिलकर जीवन जीने की चाह बढ़ गई,
ओ जीवन साथी मेरे जीवन साथी
तुम हो मेरे साथ तो हर मौसम रंगीन है,
हर तरफ फूल खिले बगिया महक गई।
ओ जीवन साथी मेरे जीवन साथी
चांद की क्या तारीफ करु मै तुम्हारे सामने,
चांद भी फीका लगे मेरे सनम के सामने।
ओ जीवन साथी मेरे जीवन साथी
बरसात की बूंदे मेरे तन मन को भिगो रही हैं,
प्यार की गुदगदी का अहसास मन में जगा रही हैं।
ओ जीवन साथी मेरे जीवन साथी
आज मैं सजी तेरे लिए भगवान से यही दुआ मांगी,
साथ हो अपना जन्म जन्म का ऐसा आशीर्वाद मांगू।
ओ जीवन साथी मेरे जीवन साथी
तुम जो आए साथ मेरे फिजा बदल गई।।
गरिमा लखनवी
टिप्पणियाँ