अंबेडकर जी की याद

 

जिसने संविधान का उपहार दिया,

ऐसे व्यक्तित्व का जन्म 14 अप्रैल को हुआ,

अपने सोच से दी नयी दिशा,

भेदभाव की सारी दीवार तोड दी,

नये कालेजो का निर्माण कराया,

शिक्षा का प्रचार-प्रसार कराया, अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया,

 मतदान के प्रति जागरूक किया,

 महिलाओं की शिक्षा पर जोर दिया,

भारतीयों को शिक्षा का मूल मंत्र बताया,

 जिंदगी में कभी निराश ना हुए,

 आगे बढ़ने का पढ़ाया,

 उनके ज्ञान को हम नतमस्तक करते हैं,

 उनके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं।।

गरिमा लखनवी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन