रक्षाबंधन

 

राखी की डोर से,

 भाई-बहन का नेह जुडा,

 सबसे अच्छा सबसे प्यारा,

 भाई बहन का रिश्ता है,

 सावन में बहने जब, 

भाई के घर पहुंचती है,

 भाई बहनों के बीच,

लड़ना झगड़ना होता है,

 भाई लाड से मनाता है,

 बहनों को उपहार दिलाता है,

 बहुत सुंदर रिश्ता यह है,

 भाई बहन का प्यार,

 हर बहन यही मांगे दुआ,

 मेरा भाई जुग जुग जिए,

 भाई बहन के बिना अधूरा है परिवार, 

यह रिश्ता परिवार की शान है, 

हर वर्ष राखी पर यही दुआ मांगू,

मेरा भाई सलामत रहे,

 हर वर्ष मिलजुलकर,

 मनाए राखी का त्यौहार।।

गरिमा लखनऊ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

गाँधी व शास्त्री को नमन