जीवन क्या है?
जीवन प्रभु की एक सुन्दर रचना है
जीवन गीता का उपदेश है
जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है
जीवन चमकता सितारा है
जीवन दुःख की परछायी है
जीवन सुख की छाँव है
जीवन गर्म हवा का झोका है
जीवन ठण्डी हवा का झोका है
जीवन गीत है संगीत है
जीवन करुण रोदन है
जीवन प्यार की हवा है
जीवन वियोग की सजा है
जीवन यादो का झरोका है
जीवन तपता सोना है
जीवन बहुत प्यारा है
जीवन सपनो का मेला है
जीवन एक मीठी आस है
जीवन जीने का प्रयास है
जीवन एक ख़ुशी है
जीवन में हर कोई दुखी है
-गरिमा
जीवन गीता का उपदेश है
जीवन संघर्ष का दूसरा नाम है
जीवन चमकता सितारा है
जीवन दुःख की परछायी है
जीवन सुख की छाँव है
जीवन गर्म हवा का झोका है
जीवन ठण्डी हवा का झोका है
जीवन गीत है संगीत है
जीवन करुण रोदन है
जीवन प्यार की हवा है
जीवन वियोग की सजा है
जीवन यादो का झरोका है
जीवन तपता सोना है
जीवन बहुत प्यारा है
जीवन सपनो का मेला है
जीवन एक मीठी आस है
जीवन जीने का प्रयास है
जीवन एक ख़ुशी है
जीवन में हर कोई दुखी है
-गरिमा
टिप्पणियाँ
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'