मेरी आदत
आपको याद करना मेरी आदत बन गई है,
आपसे बातें करना मेरी आदत बन गई है।
आपको दिन रात चाहना मेरी आदत बन गई है,
आपसे डांट खाना मेरी आदत बन गई है।
आपसे मिलना मेरी चाहत बन गई है,
आपके आगोश में डूब जाना मेरी आदत बन गई है।
आपकी परछाई से भी प्यार करना मेरी आदत बन गई है,
आपके साथ बरसात की बूंदों में भीग जाना मेरी आदत बन गई है,
आपके प्यार में डूब जाना मेरी आदत बन गई है।।
गरिमा लखनवी
टिप्पणियाँ