मकर संक्रांति पर पतंग की बातें

 

आओ ऐसी पतंग बनाए,

जिसको चारों और लहराए,

विश्व शांति का पाठ पढ़ाई ,

प्यार  का संदेश फैलाये,

तिल के लड्डू सबमें बातें,

खिचड़ी सबके साथ मिलकर खाए,

आओ ऐसी पतंग बनाए,

पतंग जो उड़े आसमान में ,

सुख शांति का संदेश बिखरे,

हर ओर बिखरी सुगंध हो,

तिल गुड़ का मेल हो,

मकर संक्रांति के दिन,

सूरज मामा आखें खोलते हैं,

हर कली मुस्कुराती है,

आओ एक ऐसी पतंग बनाए,

जिसकी डोर इंसानो को बांधे,

हर रिश्ते को मजबूत बनाए,

परिवार को समझे जाने,

हर बंधन को बांध कर रखे,

आओ एक ऐसी पतंग बनाए। ।

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं 

गरिमा Lucknavi

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

शादी और मौत में समानता