परिवर्तन

 

परिवर्तन आएगा ऐसा सभी कहते हैं,

विचारों में परिवर्तन आएगा,

स्वच्छता पर लोग काम करेंगे,

जो कड़ियां टूट गई है उनको जोड़ा जाएगा,

नेता अच्छा काम करेंगे,

भ्रष्टाचार का खात्मा होगा,

विचारों में समानता होगी,,

हां वह कहते हैं परिवर्तन आएगा।

काम बिना लिए दिए होंगे,

स्पष्ट बातें सब लोग करेंगे,

मिलावट का दौर खत्म करेंगे,

हां वह कहते हैं परिवर्तन आएगा।

देश में हरियाली होगी,

सुखा काल से मुक्ति होगी,

लोगों के चेहरे पर खुशी होगी,

हां वह कहते हैं परिवर्तन आएगा।

भारतीय संस्कृति को लोग अपनाएंगे,

बच्चों को संस्कृति बताएंगे,

माता-पिता की इज्जत करेंगे सब,

बड़ों के सम्मान में छोटों को प्यार करेंगे,

हां वह कहते हैं परिवर्तन आएगा।

पर कब आएगा यह कोई नहीं बताता।।

गरिमा लखनऊ

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

शादी और मौत में समानता