कारगिल दिवस

 वीरों के साहस को नमन करते हैं,

 उन मांओं को नमन करते हैं,

 कारगिल की चोटी पर वीरों ने तिरंगा लहराया,

 दुश्मनों को अपने गोली से छठी का दूध याद दिलाया,

60 दिन चला था वह संग्राम,

अपने लहू की कुर्बानी कर,

 तुमने देश का मान बढ़या, 

बर्फीले तूफानों को झेल कर,

 लड़ते रहे तुम रात दिन, 

दुश्मनों की सेना को परास्त किया,

 तुमने भारत को बुलंदी  पर पहुंचया है,

कारगिल और टाइगर हिल पर भारत का झंडा लहराया था,

 हे बीरो तुमको हम नमन करते हैं,

 तुमने भारत के अमन-चैन को बढ़ाया है, 

 हम कैसे भूल सकते हैं तुम्हारा योगदान,

 तुम्हें हमारा शत शत  नमन है।।

गरिमा लखनवी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

शादी और मौत में समानता