आशा है तो सब कुछ है

 बहुत कठिन समय है आज,

 आशा के साथ बिताना है,

 आशा के दीपक को जलाकर,

 अंधेरा दूर मिटाना है,

 हर तरफ है भय का साम्राज्य,

 उसको दूर भगाना है,

आशा की किरण जलाना है,

 हर चुनौती को लेकर चलना है,

 परेशानी से ना घबराना है,

 जीवन के हर संकट को  हराकर,

 आशा का दीप जलाना है,

 लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला कर,

 घर-घर आशा का दीप जलाना है,

 बस कुछ ऐसा कर जाना है,

 लोगों को मुस्कान दे जाना है,

 सबके जीवन में उजाला लाकर,

 आशा  का दीप जलाना है। ।

गरिमा लखनवी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन