पेड़ और बारिश की व्यथा

पेड़ और बारिश का सम्बन्ध भी कैसा है,
दोनों एक दुसरे के पूरक है,
पेड़ो को काट रहे है
बारिश  की मार झेल रहे है
कौन बचाएगा पेड़ पोधो को
जिनको मानव काट रहा है
पक्षी घर कैसे बनायेंगे
फिर पक्षी को कौन बचाएगा
धरती पर पेड़ पौधे  न होंगे
तो जीवन कैसे बचेगा
पेडो   के काटने से खतरा बढ़ रहा है
एक समय होगा
न बारिश  होगी न पौधे होंगे
कही गर्मी की मार पड रही है
कही बरसात बहुत हो रही है
बहुत मार झेल रही है प्रकृति
पेड़ पौधे हमारी धरोहर है
हरियाली मन को अच्छी लगती है
अगर हम न सुधरे तो
आने वाली पीढ़ी  हरियाली कैसे देखेंगी
पेड़ न होगी तो सावन में
गोरी झूले कैसे झुलेगी
गरिमा





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन