गुनहगार

प्यार करना अगर गुनाह है तो में गुनहगार हु,
माँ पिता की  सेवा करना करना गुनाह है तो में गुनहगार हु,
बड़ो की बात मानना अगर गुनाह है तो में गुनहगार हु
प्रकृति से प्यार करना अगर गुनाह है तो में गुनहगार हु
सेवा करना अगर गुनाह है तो में गुनहगार है
जिनगी जीना अगर गुनाह है तो में गुनहगार हु
हा में गुनहगार हु
मैं  सबकी भलाई सोचती हु
 गिरते को बचना अगर गुनाह है तो में गुनहगार हु
बच्चो को प्यार करना अगर गुनाह है तो में गुनहगार हु
प्यार करना अगर गुनाह है तो में गुनहगार हु
गरिमा


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

महिलाओं की स्थिति चिंताजनक

शास्त्री और गांधी