सहयोग अधूरा है

तुम सहयोग करो, यही तमन्ना करते है।
हर पल तुम साथ रहो, यही कामना करते है।।
तुम्हारे सहयोग से मैं, जीवन का हर रास्ता पार  कर लूँगी।
तुम्हारे बिना मैं क्या  सोचू  जीवन वीरान  लगता है।।
नदियों के सहयोग बिना सागर नहीं बनता है।
तुम्हारे सहयोग बिना परिवार नहीं बनता है।।
फूलो का खिलने का समय बहुत सुहाना होता है।
हर फूल गुलाब की तरह प्यारा होता है।।
सबके सहयोग से  बनती है परिवार रुपी बगिया।
गर एक भी छूट जाये तो परिवार अधूरा रहता है।।
गरिमा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

गाँधी व शास्त्री को नमन