शराब जरुरी है क्या
शराब पीना जरुरी है क्या?
ये एक बेटी अपने पापा से पूछती है
घर की कलह से परेशान होती बेटी
माँ को सिसकता देख परेशान होती बेटी
अपनी पढाई का हर्जा होते देख परेशान होती बेटी
पापा से पूछती है
आप की शराब जरुरी है क्या?
आप इन पैसो से हमारे लिए दूध मिठाई ला सकते है
भाई बीमार है उसे दिखा सकते है
आपकी शराब के लिए माँ के जेवर बिक गए
आप की तबियत खराब रहने लगी
हमें पापा का प्यार नहीं मिला
मिला तो बस आपकी मार
क्या हमें हक़ नहीं की हम पापा का प्यार पा सके
हम भी पापा के साथ घूम सके
आप जब आते हो तो आपसे बात करने में डर लगता है
माँ के पास सहम जाते है
पापा में अनाथ नहीं होना चाहती हु
में जिंदगी में कुछ करना चाहती हूँ
पापा हम लोगो के लिए पीना छोड़ दो
हम आपके साथ जीना चाहते है
पापा शराब बहुत बुरी लत है
मेरी बात मान ले
शराब को छोड़ दे
-गरिमा
ये एक बेटी अपने पापा से पूछती है
घर की कलह से परेशान होती बेटी
माँ को सिसकता देख परेशान होती बेटी
अपनी पढाई का हर्जा होते देख परेशान होती बेटी
पापा से पूछती है
आप की शराब जरुरी है क्या?
आप इन पैसो से हमारे लिए दूध मिठाई ला सकते है
भाई बीमार है उसे दिखा सकते है
आपकी शराब के लिए माँ के जेवर बिक गए
आप की तबियत खराब रहने लगी
हमें पापा का प्यार नहीं मिला
मिला तो बस आपकी मार
क्या हमें हक़ नहीं की हम पापा का प्यार पा सके
हम भी पापा के साथ घूम सके
आप जब आते हो तो आपसे बात करने में डर लगता है
माँ के पास सहम जाते है
पापा में अनाथ नहीं होना चाहती हु
में जिंदगी में कुछ करना चाहती हूँ
पापा हम लोगो के लिए पीना छोड़ दो
हम आपके साथ जीना चाहते है
पापा शराब बहुत बुरी लत है
मेरी बात मान ले
शराब को छोड़ दे
-गरिमा
टिप्पणियाँ
--
चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
राधा तिवारी