उदास मन

नया साल नयी उमंगे
फिर भी मन उदास है गोरी का
क्या हुआ जो नहीं पूरी हुई हसरते,
सब तरफ छायी है उमंगे तरंगे
क्या हुआ जो नहीं आया पिया
खुश रहने का मौसम है
नयी बाते नयी उमंगे
फिर क्यों तुम उदास हो
क्यों फैला है चारो तरफ तुम्हारे
अँधियारा
एक दीप जलाओ
खुशी का
और रंग दो अपने मन को
दूसरी कि खुशियो में
क्या पता कितना है अँधेरा
अपने दुःख भूल गोरी
दूसरो के दुःख मिटाओ
यही है नया साल
फिर क्यों है मन उदास
अब तो थोडा मुस्करा दो

टिप्पणियाँ

विभूति" ने कहा…
भावो को खुबसूरत शब्द दिए है अपने...
Naveen Mani Tripathi ने कहा…
jb doosron khushi apni khushi bn jati hai to vh insan mahan bn jata hai .....bahut sundar likha hai apne ...badhai
काव्यांजलि ने कहा…
आपका लेखन सच मेँ अदभुत है बधाईयाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन