प्यार भरी होली

होली का त्यौहार है
रंगों की भरमार है
सभी डूबे है   मस्ती में
होली है भाई होली है,
आसमान में रंग उड़ रहा,
प्यार का रंग सब पर चढ़ रहा,
बीच  सड़क में  टोली है,
होली है भाई होली है,
सब झूम  रहे है,
 रंगों  की बौछार में,
कोई  भांग की ठंडाई में खुश हैं,
कोई पानी के गुब्बारे मे खुश है,
 क्या बच्चे क्या बूढ़े,
सब  रंगों में डूबे है,
क्या  नेता  क्या अभिनेता
हर तरफ है प्यार का रंग
नफरत की कही जगह नहीं,
ये होली का त्यौहार ऐसे ही
बिखेरता रहे अपना प्यार का रंग ।।
गरिमा 

टिप्पणियाँ

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…
होली का पर्व आपको सपरिवार शुभ और मंगलमय हो!
-------------------------------------


कल दिनांक28/03/2013 को आपकी यह पोस्ट http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर लिंक की जा रही हैं.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है .
धन्यवाद!

विभूति" ने कहा…
बहुत ही गहरे रंगों और सुन्दर भावो को रचना में सजाया है आपने.....
Madan Mohan Saxena ने कहा…


बहुत खूब .सुन्दर प्रस्तुति. आपको होली की हार्दिक शुभ कामना .



ना शिकबा अब रहे कोई ,ना ही दुश्मनी पनपे गले अब मिल भी जाओं सब, कि आयी आज होली है
प्रियतम क्या प्रिय क्या अब सभी रंगने को आतुर हैं हम भी बोले होली है तुम भी बोलो होली है .
होली के पर्व को सुंदरता से लिखा है ...

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन