धूल


धूल   क्या है,
एक  छोटा सा कड
पर आख में पड़  जाये
तो आख खराब हो जाती है
क्यों  कोई उसे  कम जानता है,
 जिस तरह एक छोटा सा कड़
कही चला जाये तो उस हिस्से में
दर्द होता है
वैसे ही अगर  राजा हो  या
 रंक सब एक बराबर है
कोई   न बड़ा न कोई छोटा
किसी को दर्द दो तो दर्द  देता है
धूल हमें सीखता है की
छोटा आदमी भी उतना ही
खास होता है
 भी कुछ गुर होते है
तो अभिमान नहीं करना  चहिए,
जब आंधी  आती है तो सब खत्म हो जाता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन