माँ


माँ  भावना  है   अहसास है,
माँ जीवन है अनमोल है,
माँ बच्चे की लोरी है,
माँ अहसास है उन सुखद
पलो का,
माँ धरा है जिसकी कोई
सीमा नहीं,
आसमान है जिसे कोई
सीमा नहीं,
माँ झरना है
मीठे पानी का
माँ होती है त्याग की मूर्ति
माँ  का कोई  मोल नहीं
माँ के बिना  दुनिया  अधूरी है ,
माँ जैसा कोई हो नहीं  सकता
माँ के कदमो में स्वर्ग है,
ऐसी माँ को में कोटि कोटि वंदन
करते है 

टिप्पणियाँ

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…
बहुत ही बढ़िया


सादर
Ragini ने कहा…
very good feelings.....
Ragini ने कहा…
very good feelings.....
अच्छा लिखा है .... शुभकामनाएं !
Naveen Mani Tripathi ने कहा…
ma ki mamta ka adbhud chitran ...badhai.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

महिलाओं की स्थिति चिंताजनक

शास्त्री और गांधी