किसान


किसान  के हाथ  में  कुदाल
न हो  क्या  होगा?
सोचा है किसी ने
किसान जो हल चलाता  है,
उसको कितनी  मेहनत करनी
पड़ती है ,
फिर भी एक नमक की डली
के लिए उसे किसी का
मोहताज  होना पड़ता है,
क्या होगा  किसानो का,
जो अपनी धरती को
छोड़कर जा रहा है
कौन बचायेगा इन्हें
जैसे डायनासोर खत्म
हो गए वैसे ही किसान
भी ख़त्म हो जायेंगे ओए
और हर तरफ होंगे घर ही घर


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

महिलाओं की स्थिति चिंताजनक

शास्त्री और गांधी