तलाश किसकी तलाश है पता नहीं कौन है पता नहीं शायद कोई हवा है कोई या आने वाला है कोई नहीं जानती हूँ में पर लगता है कोई दवे पाव आ रहा है मेरी और कौन है शायद मेरी मौत किसकी तलाश है मुझे जो पूरी नहीं हुई लगता है कोई सुख या नन्ही see हंसी जो मन को खुश कर rehi है मेरी तलाश पूरी हुई यमराज मुझे लेने आया है और मेरी तलाश पूरी हुई वहा भी सब दुखी है पर मुझे लगता है की सुख और दुःख इसी जीवन में मिलते है sawrag और narak इसी दुनिया में है मेरी तलाश पूरी हुई तलाश थी मौत की जो यमराज लेकर चले गए
संदेश
दिसंबर, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जिन्दगी बिकती है रिश्ते बिकते है प्यार बिकता है बहुत खरीदार है इन सबको खरदीने के लिए यहाँ हर रिश्ता बिकता है कफन बिकता है मुर्दे भी बिकते है सारा संसार बिकाऊ है आप जो खरीद लो पैसा ही भगवान है यहाँ पैर क्या क्या खरीदोगे आप ये socho सब मिलता है यहाँ पर जिस देश में सब बिकता है वहा खरीदार बहुत कम है भगवन बिकते है पुजारी बिकते है सब आमिरो के हाथ में है क्या करे हम जिसके पास पैसे नहीं है कैसे खरीदे वो ये सब सामान बताये जरा आप हमें
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नीद आती है हम सो जाते है खो जाते है प्यारे से खाबो में खाब जो कभी सच नहीं होते, या होते है हम कुछ कह नहीं सकते नीद आने के बाद मिलाता है सुकून भूल जाते है हम सरे अपने गम एक नीद और होती है जिसमे शरीर सिथिल हो जाता है और atma एक शरीर छोड़ दूसरे में प्रवेश कर जाती है वो शरीर थक जाता है इतना की कभी उठाना नहीं chaata नीद और सुकून के साथ होता है बहुत pyara