सच्चा प्यार
सच्चा प्यार क्या होता है, ये कोई तुमसे पूछे, निस्वार्थ भाव से प्यार करते हो, कोई तमन्ना नहीं है तुम्हारी, बहुत प्यार करते हो तुम, दिल की गहराई में उतर कर देखो, प्यार बहुत अनमोल होता है, तुम बहुत अच्छे लगने लगे हो, तुम्हारी हर हरकत मन को गुदगुदाती है, तुम्हारे साथ बिताया हर पल बहुत याद आता है, प्यार का अह्सास बहुत खूबसूरत होता है, मेरी चाहत तेरे लिए है, मेरी सासें तुम्हारे लिए है, मेरी हर धड़कन पर तेरा नाम लिखा है, प्यार भगवान की इबादत है, प्यार निस्वार्थ होता है, सच्चा प्यार बड़े नसीब से मिलता है।। गरिमा लखनवी