संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरी आदत

आपको याद करना मेरी आदत बन गई है, आपसे बातें करना मेरी आदत बन गई है। आपको दिन रात चाहना मेरी आदत बन गई है, आपसे डांट खाना मेरी आदत बन गई है। आपसे मिलना मेरी चाहत बन गई है, आपके आगोश में डूब जाना मेरी आदत बन गई है। आपकी परछाई से भी प्यार करना मेरी आदत बन गई है, आपके साथ बरसात की बूंदों में भीग जाना मेरी आदत बन गई है, आपके प्यार में डूब जाना मेरी आदत बन गई है।। गरिमा लखनवी

प्रकृति

 प्रकृति कुछ कहना चाहती है मुझसे, हवा की सरसराहट, पक्षियों की चहचहाहट, नदियों का शोर, बारिश का उल्लास वातावरण, मेरे मन को प्रफुल्लित कर्ता है, ऐसा लगता है मानो प्रकृति कुछ कहना चाहती हो मुझसे, बारिश की बंद से बातें करने का मन कर्ता है , चांदनी रात का मदमस्त वातावरण, मुझसे बातें कर्ता है, चांदनी की शीतलता मुझे सुकून देती हैं, सूरज का ताप हमेशा हौसला देता है, प्रकृति ने बहुत कुछ सिखाया है हमको, नदियों ने शांत रहना सिखाया है हमको, हवा ने मधुरता सिखाया है हमको, तूफानों ने लादना सिखाया है हमको, प्रकृति बहुत कुछ सिखाती है हमको, प्रकृति और जीवन में बहुत समानता है, प्रकृति हमे लड़ना सिखाती हैं, प्रकृति जीवन हमे जीना सिखाती हैं। । गरिमा Lucknavi