काला धन

आज कल एक ही चर्चा है
काला धन
क्या है ये काला धन
पैसे को कभी काला और सफ़ेद नहीं देखा है
पर सब लोग कह रहे काला धन होता है
धन का कोई रंग नहीं होता
धन तो सबके काम आता है
वो गरीब हो या अमीर
कुछ लोग ऐसे है जो धन को दबा कर रखे है
जो हमारे देश को खोखला कर रहा है
जो हुआ अच्छा हुआ
सरे गरीब और अमीर बराबर हो गए
सबसे ज्यादा तो चोट महिलायो पर लगी
उनका छुपा हुआ धन बहार आ गया
पति सारे खुश हो गए
की उनका पैसा उन्हें मिल गया
धन काला या सफ़ेद नहीं होता
नीयत काली और सफ़ेद होती है
नीयत अच्छी  हो तो सब कुछ अच्छा होता है
गरिमा 

टिप्पणियाँ

kuldeep thakur ने कहा…
आपने लिखा....
मैंने पढ़ा....
हम चाहते हैं इसे सभ ही पढ़ें....
इस लिये आप की रचना दिनांक 01/12/2016 को पांच लिंकों का आनंद...
पर लिंक की गयी है...
आप भी इस प्रस्तुति में सादर आमंत्रित है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन