कतार हर जगह कतार है, फ़ोन भी बोलता है आप कतार में है, कब खतम होगी, ये कतार पता नहीं लोग बढ़ते जा रहे है हर तरफ मारामारी है सबको जल्दी है, कतार से बहार आने की पर क्या करे कतार इतनी लम्बी है, और बढती जा रही है, चाहे वो डॉक्टर के यहाँ हो या हो रेलवे में अब तो नौकरी में भी कतार है लोग इंतजार कर रहे है अपने नंबर का कब आएगी पता नहीं कतार कब होगी खतम कहना मुश्किल है
संदेश
जुलाई, 2012 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जिन्दगी क्या है जिन्दगी बाधा का नाम या जीने का नाम लोग जिन्दगी को बोझ समझ कर जीते है कट रही है कहते है क्या जिन्दगी काटने का नाम है, या जीने का नाम है और जीना भी कैसा जो किसी के काम आ सके , और किसी रोते हुए के आसू पोछ सके, जिन्दगी बहुत खुबसूरत है, जीना सीखो और किसी के काम आना, जिन्दगी के केवल रोने का नाम नहीं है, हसना और मुस्कुराने का नाम है
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
चिड़िया चिड़िया तू मगन घूमे मगन कहा जाना है नहीं पता बोली पवन कहा है तेरा ठिकाना चल ऊड एक पेड से दूसरे पेड तक जहा हो तेरे सजन पेड़ो की डाल पर नदी के किनारे, जहा मन हो वही पंख फेलाकर ऊड जाना कही दूर देश को, जहा से तुम्हे मिले अपनी डगर कोई पहचान नहीं कोई अरमान नहीं ऊड रहे है आसमान में, जा अपनी दुनिया में जा कोई नहीं पहचानता तुझको जा चिड़िया ऊड जा अपने घर को फिर हो जा मगन