प्यार ही जीवन

प्यार ही जिंदगी है,
प्यार ही हर रंग  है,
प्यार ही मंदिर है,
प्यार ही देवता है ,
पर आज इस प्यार से सब महरूम है
प्यार कहा खो गया
पता नहीं
माँ बेटे के प्यार ,
पिता पुत्री की प्यार ,
भाई बहन का प्यार,
बहुत कम हो गया
सब पैसे के पुजारी हो गए
प्यार तो हवस मात्र रह गयी
हर रिश्ता गन्दा हो गया
पैसा ही प्यार बन गया
पैसा न हो तो पति को पत्नी  अच्छी  नहीं  लगती
पिता को पुत्र अच्छा नहीं लगता
सब पैसे के पुजारी हो गए
प्यार तो बस अब फिल्मो और टीवी में रह गया है
इस प्यार को कहा ढूँढे
ए दिल बता जरा
 प्यार ही जीवन है
ये सच  है कहा
-गरिमा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मुझे जाने दो

महिलाओं की स्थिति चिंताजनक