जिन्दगी एक किराये का घर है 
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा 
मौत जब तुझको आवाज़ देगी 
घर से बहार निकलना पड़ेगा 
मौत का बजा जब सर पे डंका 
फूक दी पल   में सोने की लंका 
मौत जब तुझको आवाज़ देगी 
घर से बहार निकलना पड़ेगा 
देखना हो गर दिन सूनेहरा 
शाम के बाद होगा सवेरा 
पैर फूलो में रखने से पहले 
तुमको काटों पर चलना पड़ेगा 
ये जवानी है दो दिन का सपना 
ढूंढ लो साथी कोई भी अपना 
ये जवानी अगर ढल गयी तो 
हाथ हाथ मल मल के रोना पड़ेगा 
जिन्दगी एक किराये का घर है 
एक न एक दिन बदलना  पड़ेगा

'

टिप्पणियाँ

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…
जिन्दगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा

माना कि सच है पर ऐसी सेड बातें न लिखा कीजिये।
Ragini ने कहा…
प्रिय गरिमा! कविता सत्य तथ्यों का बखान कर रही है पर 'यशवंत' सही कर रहे हैं......
विभूति" ने कहा…
जिन्दगी एक किराये का घर है
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा....शाश्वत सच...
Unknown ने कहा…
जिन्दगी का इक सत्य

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वप्न बिकते है

मुझे जाने दो

राखी का बंधन