संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नर्स दिवस

  मैं एक नर्स हूँ, मैं दूसरे का जीवन बचाती हूं, सारे गम छुपाकर मैं मरीजो को हंसाती हूँ, बस यही मेरा काम है,  खुद से ज्यादा मरीजों की फ़िक्र करती हूँ, रात दिन की परवाह नहीं करती हूं, मां की तरह फ़र्ज़ निभाती हूँ, बीमारी में जब कोई साथ न देता, तो मे निस्वार्थ भाव से सेवा करती हूँ, मुझे लेडी विद द लैंप कहा जाता है, डॉक्टर अगर जरूरी है तो नर्स भी जरूरी हैं, ऑपरेशन के दौरान अगर नर्स न हो तो क्या ऑपरेशन पूरा हो जाएगा, नर्स का जीवन बहुत महान होता है, सभी नर्सों को मेरा प्रणाम है।। नर्स दिवस की बहुत बहुत बधाई  गरिमा लखनवी

दीवानी

  मैं तेरी दीवानी हूँ, हां मैं तेरी दीवानी हूँ , कभी खुद से कभी सबसे बेगानी हूँ । रोके कोई आज मुझे दिल लगाने से,  सांसे भी खत्म न ही ऐसी दीवानी हूँ।  रोक सके कोई मुझे तुमसे मिलने से, ऐसी किसी में हिम्मत नहीं मैं तेरी दीवानी हूं। लाख जमाना दुश्मन बने पाँव में जंजीर डाले , सारे जंजीरों को तोड‌कर तुझसे मिलने आईं हूँ। चाँद कहता है मुझसे तुम मदमस्त हो,  चाँद को क्या पता मैतेरी दीवानी हूँ।। गरिमा लखनवी

सिंदूर

   पहलगाम में निर्दोषों की जान ली, क्या सोचा कुछ होगा नही, भारत बदल रहा हैं, इसका पता पूरी दुनिया को पता चल गया, सोचा होगा कुछ न होगा, भारत डर जायेगा, सिंदूर का बदला ले लिया, बहुत सहा हमने अब न सहेंगे, दुश्मन के निशान मिटा देंगे, भारत जब शांत रहता है, तो प्यार बरसाता है, जब भारत के जवान के इशारा मिलता है, तब इतिहास रच देता हैं, जिन्होंने मासूम को दूसरी दुनिया पहुंचाया, जवानों ने उनके घर को जलाया, भारत ने नई शौर्य गाथा लिखी, सारे जवानों को मेरा मेरा शत शत नमन।। गरिमा लखनवी