संदेश

फ़रवरी, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शादी

   शादी कितनी अच्छी होती है सात फेरो का बंधन, सात बचन का महत्व पर आज शादी  क्या हो गयी है? शादी हुई नहीं की बीबी पति को अपने साथ रखना चाहती है शादी का मतलब सिर्फ मौज मस्ती रह गया है बड़ो का लिहाज़ रह नहीं गया क्या हो गया है आज सबको शादी के बाद लोग थोड़े दिन तो सही रहते है फिर सबके अहम् टकराने लगते है आज कल की लडकिया भी काम करना चाहती है दोनों लोगो का अहम् जब टकराता है तो मामला गड़बड़ हो जाता है शादी का लड्डू जो खाये पछताए जो न खाये पछताए शादी मन का रिश्ता है जिसे प्रेम से निभाना होता है -गरिमा 

प्यार ही जीवन

प्यार ही जिंदगी है, प्यार ही हर रंग  है, प्यार ही मंदिर है, प्यार ही देवता है , पर आज इस प्यार से सब महरूम है प्यार कहा खो गया पता नहीं माँ बेटे के प्यार , पिता पुत्री की प्यार , भाई बहन का प्यार, बहुत कम हो गया सब पैसे के पुजारी हो गए प्यार तो हवस मात्र रह गयी हर रिश्ता गन्दा हो गया पैसा ही प्यार बन गया पैसा न हो तो पति को पत्नी  अच्छी  नहीं  लगती पिता को पुत्र अच्छा नहीं लगता सब पैसे के पुजारी हो गए प्यार तो बस अब फिल्मो और टीवी में रह गया है इस प्यार को कहा ढूँढे ए दिल बता जरा  प्यार ही जीवन है ये सच  है कहा -गरिमा