संदेश

नवंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीवन धूप और छाव

कभी धूप तो  कभी छाव है जिंदगी मीठे खट्टे अनुभव का नाम है जिंदगी कुदरत की नियामत है जिंदगी अगर ये  जिंदगी न होती तो क्या होता नए नए अनुभव देती है जिंदगी हर नए पाठ पढ़ाती है जिंदगी जिसे कोई न  समझ पाए वो सबक है जिंदगी अपने कर्मो के आधार पर चलती है जिंदगी कोई न जान सके ऐसी पहेली है जिंदगी किसी के लिए बहुत प्यारी है जिंदगी किसी के लिए रो रो कर गुजरती है जिन्दगो हर हाल में खुश रहे ऐसी है जिंदगी माँ से मिले उपहार है जिंदगी हम ऐसे ही न बिताए जिंदगी कुछ कर  दिखाए हम जिंदगी को दूसरो से हटकर बिताये जिंदगी जिंदगी भी कहे क्या है जिंदगी - गरिमा 

काला धन

आज कल एक ही चर्चा है काला धन क्या है ये काला धन पैसे को कभी काला और सफ़ेद नहीं देखा है पर सब लोग कह रहे काला धन होता है धन का कोई रंग नहीं होता धन तो सबके काम आता है वो गरीब हो या अमीर कुछ लोग ऐसे है जो धन को दबा कर रखे है जो हमारे देश को खोखला कर रहा है जो हुआ अच्छा हुआ सरे गरीब और अमीर बराबर हो गए सबसे ज्यादा तो चोट महिलायो पर लगी उनका छुपा हुआ धन बहार आ गया पति सारे खुश हो गए की उनका पैसा उन्हें मिल गया धन काला या सफ़ेद नहीं होता नीयत काली और सफ़ेद होती है नीयत अच्छी  हो तो सब कुछ अच्छा होता है गरिमा